September 9, 2024

हमें 19 तारीख को मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री चुनना है :अनिल बलूनी

0

हमें 19 तारीख को मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री चुनना है :अनिल बलूनी

गढ़वाल लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कहा कि राजनाथ सिंह हमारे इस गढ़वाल को उत्तराखंड को हमारे इस चमोली जनपद को भली भांति जानते हैं हमारे सुख दुख को हमारी समस्याओं को उनके समाधान के बारे में राजनाथ सिंह बहुत ही अच्छी तरीके से जानते हैं और साथियों मेरे लिए तो बहुत ही, दिल्ली में पार्टी के अंदर जब भी मेरे लिए बहुत ज्यादा स्नेह आदरणीय राजनाथ सिंह जी से मिलता है जब भी मैं किसी काम के लिए गया हूं जब भी मैं उत्तराखंड का कोई भी काम लेकर जाता हूं आदरणीय राजनाथ सिंह जी ने 1 मिनट बिना गवाए उस काम को करके दिया है आप सबको ध्यान होगा जब राजनाथ सिंह जी गृहमंत्री थे और मैं उनके पास गया और मैंने कहा पहाड़ों में बहुत समस्या है चिकित्सा सुविधाओं की और हमारे दूरस्थ क्षेत्रों में कुछ जगह पर आई टी बीपी के अस्पताल हैं अगर हमारे कुछ लोगों को वहा opd सुविधा मिल जाए तो बहुत काम होगा आदरणीय राजनाथ सिंह जी ने कहा और 1 मिनट के अंदर इसका ऑर्डर करके दिया और हमारे यहां दूरस्थ क्षेत्रों में ओपीडी की सुविधा मिलनी शुरू हो गई.मैं आपका आभारी हूं मान्यवर आपने इस तरीके से हम लोगों के लिए किया

आप सब लोग जानते हैं 19 तारीख का मतदान है और हमें 19 तारीख को मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री चुनना है 19 तारीख का दिन हम सबको याद रखना है और 19 तारीख के दिन शादियां भी बहुत है लेकिन सब लोग ध्यान रखिएगा उस दिन मतदान करके ही कहीं जाना है भारी संख्या में मतदान करना है और सब लोग जानते हैं कि मोदी जी प्रधानमंत्री बन रहे हैं सब लोग सारी योजनाएं जानते हैं यहा माताएं बहने मैं जहां-जहां जा रहा हूं माताएं बहने मुझसे कह रही हैं कि हम मोदी जी का साथ कभी कैसे छोड़ सकते हैं मोदी जी तो हमारे परिवार के हैं मोदी जी के ना आगे कोई है ना पीछे कोई है हम ही तो उनका परिवार है सारी माताएं बहने मुझे कह रही हैं मैं कहीं भी जाता हूं योजनाएं बताता हूं उससे पहले माताएं बहने कहती हैं हम कैसे भूल सकते हैं कि जब जापान और अमेरिका इंग्लैंड दुनिया के देश विफल हो गई कोरोना के सामने, तो मोदी जी ने कहा यह हमारा परिवार है 140 करोड़ लोगों का इनको तीन तीन वैक्सीन लगाएं.. भाइयों और बहनों दुनिया में यह किसी देश ने करके नहीं दिया की तीन-तीन वैक्सीन फ्री लगे, सभी लोगों को यह कोई कैसे भूल सकता है हमारी माताएं बहने कह रही हैं की 70 सालों से सुनते थे महिला विधेयक पास होगा
विधायक भी महिलाएं बनेगी सांसद भी महिलाएं बनेगी सब झूठ बोलते थे मोदी जी ने करके दिखाया 33% आरक्षण माता बहनों के लिए किया या माताएं बहने मुझे खुद अपने से बताती हैं अब मोदी जी ने ठान लिया है माता बहनों को जितनी माताएं बहने हैं उन सभी को लखपति दीदी बनाने का, आप लोग बताते हैं मुझे की मोदी जी ने ठान लिया है सबको लखपति दीदी बनाने का महिलाओं के लिए तमाम तरीके की सुविधा करनी है उज्जवला कनेक्शन लेने के बाद कितना लाभ महिलाओं के स्वास्थ्य पर हुआ है 100% सत प्रतिशत वोट भारतीय जनता पार्टी को देंगे अपने भाई नरेंद्र मोदी को दोबारा से प्रधानमंत्री बनाना है सभी लोगों ने ठान लिया है सब जानते हैं उत्तराखंड से मोदी जी का कितना लगाव है इस उत्तराखंड के साथ उनका कितना आध्यात्मिक लगाव है जब वह प्रधानमंत्री नहीं थे जब वह मुख्यमंत्री नहीं थे जब वह राजनीति में भी नहीं थे इन्हीं रास्तों में घूमते थे यहां पर उनका आध्यात्मिक लगाओ इस क्षेत्र के साथ है हम कैसे भूल सकते हैं देश में कहीं भी जाते हैं तो हमारे इस गढ़वाल में आते हैं और इस गढ़वाल के साथ उनका लगाव है और हर गढ़वाली ने तय किया है कि प्रधानमंत्री जी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना है और गढ़वाल के हित के लिए बनाना है और उन्होंने कहा है कि अगला दशक उत्तराखंड का होगा पूरा रोड मैप बताया है कि इस गढ़वाल में कैसे विकास करना है कैसे युवाओं को रोजगार देना है कोई भी माता बहन उनका बच्चा बेरोजगार ना रहे किसी भी बुजुर्ग का बच्चा बेरोजगार ना रहे मोदी जी ने अगले 5 सालों में तय किया है आप सभी जानते हैं मोदी जी के इर्द-गिरद सभी गढ़वाल के लोग यह उत्तराखंड के लोग कितनी बड़ी संख्या में है हम लोग रोज टेलीविजन चैनल पर देखते हैं की गढ़वाल का बेटा अजीत डोभाल उनके साथ-साथ रोज दिखता है हम सब लोग जानते हैं आदरणीय राजनाथ सिंह जी के उन लोगों पर बड़े उपकार हैं हम सब लोग जानते हैं जब देश का पहला सीडीएस बनाना पड़ा तो मोदी जी ने जनरल बिपिन रावत को देश का पहला सेनापति बनाया हम कैसे भूल सकते हैं जब दूसरा सेनापति बनाने का नंबर आया तो जनरल अनिल चौहान इसी मिट्टी के थे जब लोग अचीव बनाना हुआ तो अनिल धस्माना थे जब कोस्ट गार्ड का अचीव बनाना था तो राजेंद्र सिंह थे जब एनटीआरओ का डॉक्टर जोशी को बनाया तो पूरे देश की सुरक्षा इस उत्तराखंड के पास दे दी मोदी जी ने हम इसको कैसे भूल सकते हैं और इसके बदले में हम मोदी जी को वोट देकर दोबारा देश का प्रधानमंत्री बनाने का हमने संकल्प लिया है और हमने तय किया है पूरी तरीके से मोदी जी के साथ उनको प्रधानमंत्री बनाके इस गढ़वाल के हित में कार्य करना है हम उसे अपमान को नहीं भूल सकते हैं जब उत्तराखंड बनाने का विरोध किया था जब उत्तराखंड बनाने का इस कांग्रेस पार्टी ने विरोध किया था आदरणीय राजनाथ सिंह जी थे इन्होंने कहा कि नहीं उत्तराखंड बनेगा उत्तराखंड के लोगों की मांग जायज है कांग्रेस के एक दो लोग बचे हैं वैसे तो सब लोग शामिल हो चुके हैं लेकिन जो बच्चे हैं उनसे जरूर पूछिएगा की उत्तराखंड बनाने का विरोध क्यों किया था जरूर पूछिएगा हमारे बेटा हमारा शेर जनरल बिपिन रावत को गाली क्यों दी क्यों गली का गुंडा कहा था क्यों उनके शौर्य पर प्रश्न उठाया था यह जरूर पूछिएगा आप लोग यह जो कांग्रेस के प्रत्याशी घूम रहे हैं पांचो के पांचो प्रत्याशी इनसे पूछिएगा

राहुल गांधी से क्यों नहीं पूछा कि जब गढ़वाल के बेटे को गाली दे रहेथे तुमने इस्तीफा क्यों नहीं दिया तुमने माफी क्यों नहीं मांगी जरुर पूछिएगा हमारे भगवान राम का अनादर क्यों किया था हम सब गए हम सब लोगों ने कहा राम मंदिर बन रहा है हमने निमंत्रण दिया राहुल गांधी जी को सोनिया गांधी जी को कोई कांग्रेसी राम मंदिर जाने के लिए तैयार नहीं है

हिंदू धर्म नाली के कीड़े की तरह है यह कांग्रेस वालों के साथी बोलते हैं कभी राहुल गांधी जी ने माफी नहीं मांगी यहां के कांग्रेसियों से पूछेगा आपने इस्तीफा क्यों नहीं दिया रोज 100 लोग इस्तीफा दे रहे हैं कि हिंदू धर्म को गाली दे रहे हैं हम नहीं रह सकते इस काग्रेस में लगता उत्तराखंड का चरित्र बदलने की कोशिश की जा रही है उत्तराखंड में तुष्टिकरण की राजनीति की जा रही है जब हरीश रावत की सरकार थी तो उन्होंने कहा जुम्मे की छुट्टी करेंगे आप लोग बताइए की देवभूमि में जुम्मे की छुट्टी होनी चाहिए
इसलिए साथियों संकल्प ले लीजिए आप लोगों को मैं विश्वास दिलाता हूं आप 19 तारीख तक पसीना बहाइए आपके पसीने को मैं ब्याज सहित वापस करूंगा यहां विकास के माध्यम से।
साथियों कांग्रेस खत्म हो चुकी है अपना वोट खराब मत कीजिए लेकिन कांग्रेस की झूठ बोलने की प्रवृत्ति खत्म नहीं हुई हर चीज के बारे में झूठ फैला रहे हैं कभी व्यक्तिगत मेरे ऊपर आरोप लगाते हैं कभी मेरी पत्नी पर आरोप लगाते हैं कभी मेरे बच्चों पर झूठा आरोप लगाते हैं इनकी झूठ की फैक्ट्री चल रही है कभी-कभी लगातार अग्नि वीर पर झूठ बोलते हैं हमारी रक्षा मंत्री जी का बयान आया है यह तो सब हमारे लोग हैं इनके लिए जो करना होगा हम कहीं पीछे नहीं हटेंगे माननीय राजनाथ सिंह जी ने खुद कहा
और आप लोगों को मैं कहता हूं इस गढ़वाल की सेवा के लिए गढ़वाल को नया गढ़वाल बनाने के लिए अनिल बलूनी अपनी जान लगा देगा और आप लोगों को पता है मैं गंभीर रूप से बीमार था
आज कह कर जाता हूं मेरे जीवन का क्षण क्षण और मेरे जीवन के शरीर का कण कण इस गढ़वाल की सेवा करेगा आप लोग 19 तारीख तक मेरा साथ दीजिए और 19 तारीख के बाद अनिल बलूनी आपका सेवक की तरह काम करेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *