January 30, 2026

मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि यह शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे सकारात्मक बदलाव का प्रतीक है

0

 

मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि यह शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे सकारात्मक बदलाव का प्रतीक है

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के जन्मदिवस (31 जनवरी) के अवसर पर जनसेवा की भावना से समर्पित “सेवा सप्ताह” के अंतर्गत आज राजकीय इंटर कॉलेज किशनपुर, देहरादून में श्रीदेव सुमन नगर मंडल द्वारा स्वेटर वितरण कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी एवं प्रदेश मंत्री भाजपा नेहा जोशी द्वारा मसूरी विधानसभा क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज किशनपुर के छात्र–छात्राओं को गर्म स्वेटर तथा यूनियन बैंक के सीएसआर सहयोग से खेल सामग्री की किट वितरित की गई।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की शैक्षणिक एवं खेल उपलब्धियों की जानकारी दी गई। बताया गया कि पिछले 7 वर्षों में विद्यालय की छात्र संख्या 340 से बढ़कर 640 हो गई है तथा विद्यालय प्रदेश के टॉप–50 विद्यालयों में शामिल हो चुका है। इसके साथ ही विद्यालय के 26 छात्र–छात्राओं का नेशनल गेम्स हॉकी (महिला वर्ग) प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। बीते वर्ष छात्रा तमन्ना ने हाईस्कूल परीक्षा में तथा छात्र अभिषेक ने उत्तराखण्ड में टॉप–25 में स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने विगत वर्ष नॉर्थ जॉन झांसी में आयोजित हुए हॉकी प्रतियोगिता में ब्राउज़ मैडल प्राप्त करने वाली प्रतिभावान छात्राओं को भी सम्मानित किया। इस दौरान छात्र छात्राओं द्वारा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को जन्म दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी गई।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने विद्यालय की छात्र संख्या दोगुनी होने पर शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और उनके समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे सकारात्मक बदलाव का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में छात्रों की संख्या में वृद्धि यह दर्शाती है कि अभिभावकों का विश्वास सरकारी विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था के प्रति लगातार बढ़ रहा है। कैबिनेट मंत्री ने बच्चों से आह्वान किया कि वे शारीरिक शिक्षा के साथ-साथ नैतिक एवं चरित्रिक शिक्षा को भी अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं, ताकि वे एक जिम्मेदार और संस्कारी नागरिक बन सकें। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने विद्यालय को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए ड्रेस उपलब्ध कराने का भरोसा भी दिलाया। मंत्री जोशी ने कहा कि राज्य सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए सतत प्रयासरत है और विद्यालयों में आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है ताकि विद्यार्थी बेहतर वातावरण में अध्ययन कर सकें।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मंत्री नेहा जोशी, मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, निरंजन डोभाल मुख्य प्रबंधक यूनियन बैंक नवीन सेमवाल, प्रधानाचार्य धूम सिंह नेगी, पार्षद मीनाक्षी नौटियाल, पूनम नौटियाल सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed