November 19, 2025

अनिल बलूनी ने बच्चों संग किया सहभोज, बोले—कंडारी जी की पहल विद्यार्थियों के भविष्य को दिशा दे रही 

0

अनिल बलूनी ने बच्चों संग किया सहभोज, बोले—कंडारी जी की पहल विद्यार्थियों के भविष्य को दिशा दे रही

 

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख और उत्तराखंड से गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी के सरकारी आवास पर देवप्रयाग के युवा विधायक विनोद कंडारी अपनी विधानसभा क्षेत्र के मेधावी बच्चों के साथ पधारे

 

बलूनी ने कहा कि कंडारी जी अपनी अनोखी पहल की तहत पिछले 8 वर्षों से देवप्रयाग विधानसभा के सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों के हाई स्कूल टॉपर विद्यार्थियों को देशभर का शैक्षिक भ्रमण कराते आ रहे हैं। उन्होंने आज बच्चों के साथ सहभोज का आनंद लिया और उनके उत्साह को देखकर हर्ष हुआ।

 

बलूनी ने कहा इस वर्ष छात्र गुजरात भ्रमण से लौटे हैं। उन्होंने अपनी यात्रा के संस्मरण उत्साहपूर्वक साझा किए और विधायक जी की इस पहल की सराहना की सांसद बलूनी ने कहा उनके लिए यह क्षण विशेष और अविस्मरणीय बन गया जब बॉलीवुड के लोकप्रिय स्टार सिंगर जुबिन नौटियाल उनके बीच पहुंचे। जुबिन जी ने बच्चों को सुना, उनसे संवाद किया तथा अपने प्रसिद्ध हिंदी और गढ़वाली गीतों की प्रस्तुति दी, जिससे बच्चों का उत्साह बढ़ा और उन्होंने भी अपनी संस्कृतिक प्रस्तुति दी।

उन्होने गुजरात में छात्रों ने केवड़िया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, सरदार सरोवर बांध, अमूल दुग्ध संयंत्र, मेट्रो संचालन केंद्र, बापू के साबरमती आश्रम, अटल सेतु और साबरमती रिवरफ्रंट सहित कई महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण कर देश के विकास मॉडल को नज़दीक से समझा।

 

गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने कहा सुदूर ग्रामीण परिवेश से आए इन मेधावी विद्यार्थियों के लिए यह शैक्षिक यात्रा उनके वैचारिक विकास, दृष्टि विस्तार और आत्मविश्वास को सुदृढ़ करने में निश्चित ही सहायक सिद्ध होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed