December 3, 2025

प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड आगमन केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि देवभूमि के प्रति उनके आत्मीय जुड़ाव और विशेष स्नेह का परिचायक है:बलूनी

0

 

प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड आगमन केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि देवभूमि के प्रति उनके आत्मीय जुड़ाव और विशेष स्नेह का परिचायक है:बलूनी

आज देवभूमि उत्तराखंड के गौरवशाली रजत जयंती स्थापना दिवस के अवसर पर देहरादून में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने राज्य के सर्वांगीण विकास को नई ऊर्जा और दिशा देते हुए लगभग ₹8260 करोड़ की विभिन्न जनकल्याणकारी परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने ‘पीएम फसल बीमा योजना’ के अंतर्गत 28 हजार से अधिक किसानों के बैंक खातों में DBT के माध्यम से ₹62.84 करोड़ की सहायता राशि हस्तांतरित कर किसान हितैषी सरकार की प्रतिबद्धता को साकार रूप दिया।

इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री जी ने उत्तराखंड स्थापना की रजत जयंती को ऐतिहासिक बनाते हुए स्मारक डाक टिकट भी जारी किया जो उत्तराखंड के गौरव, संघर्ष और उपलब्धियों का प्रतीक बनेगा।

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का उत्तराखंड आगमन केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि देवभूमि के प्रति उनके आत्मीय जुड़ाव और विशेष स्नेह का परिचायक है।

आज का दिन उत्तराखंड के स्वर्णिम भविष्य की नई यात्रा का शुभारंभ है। ‘विकास, विरासत और विश्वास’ के मार्ग पर आगे बढ़ते उत्तराखंड के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी का संकल्प ही हमारी प्रेरणा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed