September 16, 2025

बदरीनाथ धाम में सख्ती शुरू: कार्यपालक मजिस्ट्रेट का औचक निरीक्षण, कार्रवाई के आदेश”

0

बदरीनाथ धाम में सख्ती शुरू: कार्यपालक मजिस्ट्रेट का औचक निरीक्षण, कार्रवाई के आदेश”

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

श्री बदरीनाथ धाम 14 सितंबर। श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी के दिशा-निर्देश पर बदरीनाथ- केदारनाथ धाम की प्रशासनिक ब्यवस्थाओं, कानून व्यवस्था,को सुदृढ़ करने, अतिक्रमण हटाने हेतु हाल ही में उत्तराखंड शासन की ओर से कार्यपालक मजिस्ट्रेट बनाये गये श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति (बीकेटीसी) मुख्य कार्याधिकारी, विजय प्रसाद थपलियाल ने बीते शनिवार 13 सितंबर देर शाम से आज रविवार को श्री बदरीनाथ मन्दिर एवं मन्दिर परिसर बाह्य सिंहद्वार परिसर, मंदिर मार्ग, दर्शन पंक्ति, अलकनंदा घाट, तप्तकुंड क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया।

 

उन्होंने कहा कि मन्दिर परिसर में कतिपय साधु भेषधारी तीर्थयात्रियों से दान-दक्षिणा ले रहे है तथा भिक्षा मांग रहे है।इससे मन्दिर समिति की छवि धूमिल हो रही है उन्होंने ऐसे कृत्यों पर रोक लगाने के निर्देश दिये।

 

इस संबंध में कार्यपालक मजिस्ट्रेट के निर्देश पर बीकेटीसी अधिकारियों कर्मचारियों की समिति का गठन किया गया है जो कि इस बावत कार्यवाई करेगी।इस कार्रवाई समिति में मन्दिर अधिकारी-राजेन्द्र सिंह चौहान,अध्यक्ष ,प्रधान सहायक- राजेन्द्र सेमवाल तथा मुख्य सहायक जगमोहन बर्त्वाल को क सदस्य नामित किया गया है।

 

समिति समय-समय पर मन्दिर एवं मन्दिर परिसर का निरीक्षण कर ऐसे साधु-सन्त जो कि मन्दिर परिसर में अवैध रूप से भिक्षावृत्ति कर रहे है तथा मन्दिर परिसर में ध्यान के नाम पर अधिक समय तक बैठे रहते है, उन्हें मंदिर के दर्शन उपरान्त मन्दिर परिसर से बाहर करना सुनिश्चित करेगी

 

कार्यपालक मजिस्ट्रेट / मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने मन्दिर एवं मन्दिर परिसर के बाह्य क्षेत्र का भी स्थलीय निरीक्षण किया । उन्होंने बताया कि परिसर के बाहर प्रसाद की दुकानों के नाम पर अतिक्रमण किया जा रहा है जिसे हटाया जाना आवश्यक है निरीक्षण के अवसर पर प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी,थाना प्रभारी नवनीत भंडारी, अवर अभियंता गिरीश रावत सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

 

 

अतिक्रमण को हटाने हेतु कार्रवाई समिति में प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप को अध्यक्ष,सीजनल लिपिक-अजीत भण्डारी, दिनेश भट्ट, को सदस्य नामित किया गया।

 

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में अवगत कराया कि भिक्षावृत्ति नियंत्रण तथा अतिक्रमण हटाने हेतु बनी कार्रवाई समितियां बदरीनाथ मन्दिर परिसर में भिक्षावृति नियंत्रण तथा मंदिर बाह्य क्षेत्र सहित मंदिर मार्ग से अतिक्रमण को हटाने संबंधित आख्या से कार्यपालक मजिस्ट्रेट/ बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी को अवगत करायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed