December 22, 2024

एससी-एसटी क्रीमी लेयर तथा इसके वर्गीकरण की चिंगारी, सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय राज्य मे लागू हो: दीपक जोशी

0

एससी-एसटी क्रीमी लेयर तथा इसके वर्गीकरण की चिंगारी, सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय राज्य मे लागू हो: दीपक जोशी

मा0 उच्चतम न्यायालय की संविधान पीठ के निर्णय को लागू कराने हेतु आज उत्तराखंड जनरल ओबीसी एम्प्लाइज एसोसिएशन, अखिल भारतीय समानता मंच की एक संयुक्त बैठक ऑनलाइन आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता उत्तराखंड जनरल ओबीसी एम्प्लाइज एसोसिएशन के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री दीपक जोशी द्वारा की गई और संचालन महासचिव श्री वीरेन्द्र सिंह गुसाई द्वारा किया गया। इस बैठक मे अखिल भारतीय समानता मंच व जनरल ओबीसी एम्प्लाइज एसोसिएशन की प्रान्तीय कार्यकारिणी, जनपदीय पदाधिकारियों के साथ समाज के कई प्रबुद्धजनों द्वारा भागीदारी की गई। बैठक में सुप्रीम कोर्ट की 7 सदस्यीय संविधान पीठ द्वारा दिए गए निर्णय को प्रदेश सरकार से यथाशीघ्र लागू करने के सम्बन्ध में चर्चा की गई।

बैठक मे मुख्य वक्ता के रूप से पदोन्नती मे आरक्षण को वर्ष 2012 मे समाप्त कराने मे अहम भूमिका निभाने वाले सचिवालय संघ के पूर्व अध्यक्ष व सेवानिवृत्त अपर सचिव श्री सुमन सिंह वल्दिया द्वारा विस्तार से सभी विधिक पहलूओं पर प्रकाश डाला, अखिल भारतीय समानता मंच के राष्ट्रीय महासचिव वी पी नौटियाल, प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार धस्माना,मुकेश ध्यानी,मुकेश बहुगुणा,धीरेन्द्र पाठक,पी सी तिवारी, राजेंद्र सिंह चौहान,विक्रम सिंह झिकवान,राहुल अग्रवाल,कैलाश पुनेठा, सीताराम पोखरियाल ने सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागत करते हुए इसे राज्य मे लागू कराए जाने पर अपने अपने महत्वपूर्ण विचार रखें।

इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर सभी उपस्थित जनों, पदाधिकारियों द्वारा एकमत होकर आरक्षण से वंचित लोगों को आरक्षण का लाभ मिलने की पैरवी की तथा क्रीमिलेयर के वर्गीकरण को सामाजिक ताने बाने के लिए जरुरी बताया।

बैठक मे सर्वसम्मति से तय किया गया कि आगे की रणनीति के लिए बहुत जल्द एक प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित की जायेगी, जिसमें समाज के प्रबुद्ध जनों सहित देश भर मे आरक्षण की इस लड़ाई के सभी संघर्षशील संगठनों, समानता मंच के राष्ट्रीय योद्धाओं के साथ मिलकर एक ठोस रणनीति तैयार कर आगे की लडाई लडी जायेगी, देश के इस बडे मुद्दे पर देश और प्रदेश के समानता के पक्षधर सामान्य-ओबीसी वर्ग के साथियों द्वारा भविष्य मे लिखे जाने वाले इतिहास की एक नयी इबारत स्थापित की जायेगी।

उत्तराखंड जनरल ओबीसी एम्प्लाइज एसोसिएशन का संगठन वही संगठन है, जिसने वर्ष 2020 मे पदोन्नति मे आरक्षण के खिलाफ 18 दिन की लम्बी हड़ताल कर सरकार से निर्णय अपने पक्ष मे कराया था, पुनः इस मुद्दे पर एसोसिएशन मुखर हो रही है।

बैठक मे लिए निर्णय पर बहुत जल्द समस्त जनपदों मे जिलाधिकारीयों के माध्यम से मा0 मुख्यमंत्री,विधायकों व सांसदों को ज्ञापन प्रेषण किया जाना शामिल है।

दीपक जोशी प्रान्तीय अध्यक्ष
वीरेन्द्र सिंह गुसाई प्रान्तीय महासचिव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *