September 9, 2024

अनिल बलूनी ने कहा कि वे गढ़वाल लोक सभा सीट जीतने के बाद सभी लोगों को एक साथ लेकर आगे बढ़ेंगे. हर व्यक्ति तक उनकी पहुंच होगी. केंद्र और राज्य सरकार की हर योजना को आम जन तक पहुंचाना उनका दायित्व रहेगा

0

सीएम धामी ने अनिल बलूनी के लिए पौड़ी में की जनसभा बोले पांचों सीटों पर कमल खिलने जा रहा है, गढ़वाल रचेगा का इतिहास

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि गढ़वाल लोक सभा सीट से अनिल बलूनी 5 लाख वोटों के अंतर से जीत दर्ज कर रहे हैं..

अनिल बलूनी ने कहा कि वे गढ़वाल लोक सभा सीट जीतने के बाद सभी लोगों को एक साथ लेकर आगे बढ़ेंगे. हर व्यक्ति तक उनकी पहुंच होगी. केंद्र और राज्य सरकार की हर योजना को आम जन तक पहुंचाना उनका दायित्व रहेगा


बोले भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी आपके इस पसीने का कर्ज तो कभी चुका नहीं सकता है लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हू कि अपनी पूरी क्षमता के साथ कार्य करते हुए जन कल्याण के लिए समर्पित रहूंगा

 

लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी माहौल में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पौड़ी पहुंचे, जहां उन्होंने अनिल बलूनी के चुनावी प्रचार को धार दी. इस दौरान पौड़ी के रामलीला मैदान में आयोजित जनसभा को उन्होंने संबोधित भी किया. इस दौरान उनके साथ उत्तराखंड भाजपा प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद रहीं.

जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जनता को लाभ दे रही है. बदरीनाथ को मास्टर प्लान के तरह बनाया जा रहा है. केदारनाथ में पुनर्निर्माण के कार्य तेजी के साथ किए जा रहे हैं. ऑल वेदर रोड से यात्रा आसान हो गई है. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का कार्य भी प्रगति पर है. जनता जानती है कि डबल इंजन की सरकार किस तरह देश की प्रगति के लिए कार्य कर रही है. इसलिए जनता ने मन बना लिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार एक बार फिर देश में आएगी. अबकी बार 400 के पार भाजपा पूरे देश भर में सीटें लाने जा रही है. प्रदेश की भी पांचों सीटों पर कमल खिलने जा रहा है.

वहीं, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि गढ़वाल लोक सभा सीट से अनिल बलूनी 5 लाख वोटों के अंतर से जीत दर्ज कर रहे हैं. भाजपा विकास के लिए जनता से वोट मांग रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुस्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश और देश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. वहीं, अनिल बलूनी ने कहा कि वे गढ़वाल लोक सभा सीट जीतने के बाद सभी लोगों को एक साथ लेकर आगे बढ़ेंगे. हर व्यक्ति तक उनकी पहुंच होगी. केंद्र और राज्य सरकार की हर योजना को आम जन तक पहुंचाना उनका दायित्व रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *