December 3, 2025

गणेश जोशी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागियों को किया सम्मानित

0

गणेश जोशी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागियों को किया सम्मानित

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर आयोजित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी।

 

मसूरी, 09 नवम्बर। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी नगर पालिका टाउन हॉल में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर आयोजित भव्य सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।

 

कार्यक्रम में उपस्थित कलाकारों ने उत्तराखंड की लोक संस्कृति और परंपराओं से ओतप्रोत मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। मंत्री गणेश जोशी ने कलाकारों के उत्साह और प्रतिभा की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने राज्य आंदोलन में बलिदान देने वाले शहीद आंदोलनकारियों के परिजनों को सम्मानित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अमर शहीद राज्य आंदोलनकारियों को नमन करते हुए अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के संघर्ष और बलिदान की बदौलत आज हम अपने अलग राज्य की रजत जयंती मना रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम सबको यह भी याद रखना चाहिए कि उत्तराखंड को अलग राज्य का दर्जा दिलाने में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का ऐतिहासिक योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि अटल जी ने उत्तराखंडवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए राज्य निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया। उन्होंने कहा उत्तराखण्ड को स्व. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने बनाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसको संवारने का कार्य कर रहे हैं। मंत्री जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड विकास के नए आयाम छू रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में आने वाले समय में यह देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होगा।

 

उन्होंने कहा कि इन 25 वर्षों में राज्य ने बहुत तरक्की की है। कृषि, उद्यान और ग्राम्य विकास विभाग में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। उत्तराखंड यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना है। धामी सरकार ने सख्त नकल कानून और धर्मांतरण कानून जैसे कई बड़े ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। उन्होंने आगे कहा कि समूहों के माध्यम से महिलाओं को मजबूत किया जा रहा है। आज 1.65 लाख बहिनें लखपति दीदी बन चुकी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि एयर, रेल और सड़क कनेक्टिविटी के क्षेत्र में राज्य सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किए हैं। उन्होंने सभी को राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं भी दीं। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों और कलाकारों को भी सम्मानित किया।

 

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल, मोहन पेटवाल, कुशाल राणा, सिकन्दर, धर्मपाल पवार, अरविंद सेमवाल, कमला थपलियाल, अनीता धनाई, गौरी थपलियाल, जसोदा शर्मा, सीता पंवार सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed